Akanksha Toppo Video: जमानत के बाद आकांक्षा टोप्पो ने फिर बनाया वीडियो, बोली- मौत से डर लग रहा…फिर भी नहीं हटाउंगी वीडियो,​ गिरफ्तारी को लेकर पूरी बातें बताई

Akanksha Toppo video: इस वीडियो में आकांक्षा ने अपनी मौत को लेकर आशंका जाहिर की है, साथ ही उसने साफ शब्दों में कहा है कि वह सोशल मीडिया से अपना वह वीडियो नहीं हटाएगी जिसके कारण उसे गिरफ्तार किया गया है।

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 09:54 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 10:07 PM IST
HIGHLIGHTS
  • आकांक्षा टोप्पो ने फिर बनाया वीडियो
  • अपनी मौत की आशंका जताई
  • बीते दिन सीतापुर पुलिस ने किया था गिरफ्तार

अंबिकापुर: Akanksha Toppo made another video after bail, अंबिकापुर की सोशल मीडिया एन्फ्लूएंसर आकांक्षा टोप्पो को कल गिरफ्तार होने के बाद जमानत मिल गई, उसके बाद आज फिर से आकांक्षा टोप्पो ने वीडियो बनाया है। इस वीडियो में आकांक्षा ने अपनी मौत को लेकर आशंका जाहिर की है, साथ ही उसने साफ शब्दों में कहा है कि वह सोशल मीडिया से अपना वह वीडियो नहीं हटाएगी जिसके कारण उसे गिरफ्तार किया गया है।

अपनी मौत की आशंका जताई

Ambikapur News: इतना ही नहीं है आकांक्षा टोप्पो ने कहा है कि उसे अंदर से ऐसा महसूस हो रहा है कि किसी भी तरीके से उसकी मौत भी हो सकती है। इ​सलिए उसे मौत से डर तो लग रहा है लेकिन वह न तो डर से वह वीडियो हटाएगी और न ही वह वीडियो बनाना बंद करेगी। आकांक्षा टोप्पो ने कल गिरफ्तार होने की बात की लेकर भी पूरी बातें बताई। आखिर उसने क्या कहा आप भी देखिए आकांक्षा टोप्पो का यह वीडियो (Akanksha Toppo made another video after bail)

बीते दिन सीतापुर पुलिस ने किया था गिरफ्तार

आपको बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को सोशल मीडिया में एक टिप्पणी को सीतापुर भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों के लिखित रिपोर्ट के आधार पर सीतापुर पुलिस ने सरगुजा की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ नामजद FIR दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान आकांक्षा टोप्पो ने पुलिस अधिकारी के सामने मांफी भी मांगी थी, बाद में आकांक्षा को रिहा कर दिया गया था।

इन्हे भी पढ़ें: