नासिक, 27 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक शहर से भारत में अवैध रूप से रह रहे छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इन महिलाओं को शुक्रवार को प्रसिद्ध पांडवलेनी गुफाओं के पास कवठेकरवाड़ी से हिरासत में लिया गया था। उन्होंने बताया कि भारत में अवैध रूप से रहने में उनकी मदद करने वाले एक स्थानीय व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी महिलाएं पांडवलेनी के कवठेकरवाड़ी इलाके में अवैध रूप से रह रही हैं, इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर 25 से 41 वर्ष की आयु की इन छह महिलाओं को हिरासत में लिया।
पुलिस को इन महिलाओं के मोबाइल फोन से बांग्लादेशी पहचान पत्र और फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड मिले। नासिक निवासी बॉबी और लकी उर्फ लियाकत हमीद कुरैशी नाम के दो व्यक्तियों ने इन महिलाओं को नासिक में रहने में मदद की थी, जिनमें से लियाकत हमीद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इंदिरा नगर थाने में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
शुभम माधव
माधव