बिहार पुलिस ने नाबालिग लड़की को बचाया, एक व्यक्ति गिरफ्तार
बिहार पुलिस ने नाबालिग लड़की को बचाया, एक व्यक्ति गिरफ्तार
दरभंगा (बिहार), 30 जुलाई (भाषा) बिहार के दरभंगा जिले से पुलिस ने बुधवार को एक नाबालिग लड़की को बचाया और उसका कथित तौर पर अपहरण करने वाले एक व्यक्ति को अपराध की सूचना मिलने के 20 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम अलीनगर से एक व्यक्ति ने मोटरसाइकिल पर लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर लिया था।
घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया, जिसमें आरोपी लड़की को जबरन उठाकर मोटरसाइकिल पर बिठाते हुए दिखाई दे रहा हैं।
हालांकि, ‘पीटीआई भाषा’ स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका।
पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस ने अपहरणकर्ता और लड़की को अलीनगर के पास बेनीपुर के एक घर में पाया।
भाषा यासिर देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



