बिहार चुनाव: न्यूनतम साझा कार्यक्रम के लिए तेजस्वी की अध्यक्षता में ‘इंडिया’ की समन्वय समिति गठित

बिहार चुनाव: न्यूनतम साझा कार्यक्रम के लिए तेजस्वी की अध्यक्षता में ‘इंडिया’ की समन्वय समिति गठित

  •  
  • Publish Date - April 17, 2025 / 08:05 PM IST,
    Updated On - April 17, 2025 / 08:05 PM IST

पटना, 17 अप्रैल (भाषा) बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर विचार-विमर्श करने के लिए बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में एक समन्वय समिति का गठन किया।

यहां राजद कार्यालय में राज्य में महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।

यादव ने कहा, ‘‘आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संयुक्त रणनीति और न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने के लिए महागठबंधन के सहयोगी दलों ने सर्वसम्मति से एक समन्वय समिति गठित करने का निर्णय लिया। मुझे समिति का अध्यक्ष चुना गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम एकजुट हैं और एकजुट रहकर ही चुनाव लड़ेंगे।’’

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव