पटना, 30 दिसंबर (भाषा) बिहार में नव वर्ष के अवसर पर कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलवार को मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई।
बैठक में राज्य के सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
मुख्य सचिव ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि 31 दिसंबर और एक जनवरी के दौरान कानून-व्यवस्था पूरी सख्ती के साथ लागू रहे।
उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों, सार्वजनिक स्थलों, बाजारों और प्रमुख चौराहों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।
अमृत ने किसी भी अप्रिय घटना या विवाद की स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सभी चिन्हित एवं संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा पहले से लगे कैमरों की नियमित रूप से कार्यशीलता जांचने का निर्देश दिया।
शीर्ष अधिकारी ने शीतलहर और बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के लिए अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताते हुए सभी अस्पतालों का निरीक्षण कराने, मरीजों के लिए कंबलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और चिकित्सा कर्मियों की समय पर उपस्थिति पर जोर दिया।
इसके अलावा पार्कों, पिकनिक स्पॉट्स और उनके आसपास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती के भी निर्देश दिए गए।
पुलिस महानिदेशक ने वर्ष के अंतिम दिन और नव वर्ष के अवसर पर पुलिस को पूरी सतर्कता के साथ कार्य करने, शराब व मादक पदार्थों से संबंधित सूचनाओं पर नियमित छापेमारी करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा।
भाषा कैलाश मनीषा जितेंद्र
जितेंद्र