Bihar Road Accident: मौत बनकर आया तेज रफ्तार पिकअप वाहन, सड़क किनारे खड़े परिवार को रौंदा, मौके पर ही थम गई इतने लोगों की सांसें
मौत बनकर आया तेज रफ्तार पिकअप वाहन, Bihar Road Accident: Five members of a family died after being run over by a speeding pickup
Indore Latest News | Source : IBC24
पूर्णिया: Bihar Road Accident बिहार के पूर्णिया जिले के धमदाहा इलाके में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंद दिया जिससे दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई तथा आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात करीब आठ बजे ढोकवा गांव में हुई।
Bihar Road Accident धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) संदीप गोल्डी ने बताया, ‘‘चालक वाहन लेकर फरार हो गया… दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 11 घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया।’’ मृतकों की पहचान ज्योतिष ठाकुर (50), संयुक्ता देवी (45), अखिलेश (11) और अमरदीप (छह) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मृतक की पहचान करने का प्रयास जारी है।
अधिकारी ने कहा कि वाहन चालक का पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

Facebook



