बिहार के चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने लीसेस्टर विश्वविद्यालय के साथ सहयोग समझौता किया

बिहार के चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने लीसेस्टर विश्वविद्यालय के साथ सहयोग समझौता किया

  •  
  • Publish Date - May 23, 2025 / 04:02 PM IST,
    Updated On - May 23, 2025 / 04:02 PM IST

पटना, 23 मई (भाषा) बिहार की राजधानी पटना स्थित चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (सीएनएलयू) ने लीसेस्टर के एलएलएम पाठ्यक्रम में सीएनएलयू स्नातकों के दाखिले के लिए ब्रिटेन के लीसेस्टर विश्वविद्यालय से संबद्ध विधि विद्यालय के साथ एक सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

सीएनएलयू के एक बयान के अनुसार, ‘एमओयू पर सीएनएलयू के कुलपति प्रो. फैजान मुस्तफा और लीसेस्टर विश्वविद्यालय के ग्लोबल पार्टनरशिप मैनेजर, ग्लोबल ऑपरेशंस, फ्यूचर स्टूडेंट्स ऑफिस, डैनियल ग्रीको ने हस्ताक्षर किए।

प्रो. मुस्तफा ने उम्मीद जताई कि सीएनएलयू जल्द ही दूसरे विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ इसी तरह के सहयोग समझौते करेगा, जिससे प्रमुख विदेशी विश्वविद्यालयों में सीएनएलयू के स्नातकों के दाखिले का रास्ता साफ होगा।

बयान में कहा गया है, ‘इस तरह के सहयोग संयुक्त शोध प्रयासों को बढ़ावा देंगे और स्थायी शैक्षणिक संबंध बनाने में मदद करेंगे।’

समझौते के तहत, लीसेस्टर में एलएलएम पाठ्यक्रम में दाखिला लेने वाले सीएनएलयू के छात्रों को फीस में 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

इसके अलावा, सीएनएलयू आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की सहायता के लिए छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगा।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश