कन्हैया कुमार ने PM मोदी और RSS को कहे ‘अपशब्द’! BJP ने दर्ज कराई शिकायत
BJP files complaint against Kanhaiya Kumar: भाजपा ने कन्हैया कुमार पर प्रधानमंत्री और आरएसएस को ‘अपशब्द’ कहने का आरोप लगाया, शिकायत दर्ज कराई
BJP files complaint against Kanhaiya Kumar, image source ANI
- 11 अप्रैल को एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में अपमानजनक भाषा
- शिकायत देकर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने की मांग
पटना: BJP files complaint against Kanhaiya Kumar भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ यहां पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उन्होंने हाल ही में एक टीवी साक्षात्कार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। बिहार में भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली थाने जाकर शिकायत दी।
इकबाल ने पुलिस से टिप्पणी को लेकर कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया। इकबाल ने कहा, ‘‘कन्हैया कुमार, जो ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का हिस्सा हैं, ने 11 अप्रैल को एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस और उसकी विचारधाराओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। साक्षात्कार में उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह अत्यधिक आपत्तिजनक और अस्वीकार्य है।’’
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘हमने पुलिस में कुमार के खिलाफ शिकायत देकर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। हमें पूरा विश्वास है कि पुलिस उचित कार्रवाई करेगी।’’

Facebook



