दिनदहाड़े बीजेपी नेता की हत्या, घर के पास ही हमलावारों ने किया छलनी, पूरे इलाके में दहशत का माहौल

दिनदहाड़े बीजेपी नेता की हत्या, घर के पास ही हमलावारों ने किया छलनी! BJP leader shot dead in Katihar

दिनदहाड़े बीजेपी नेता की हत्या, घर के पास ही हमलावारों ने किया छलनी, पूरे इलाके में दहशत का माहौल
Modified Date: November 28, 2022 / 10:46 pm IST
Published Date: November 7, 2022 5:19 pm IST

कटिहार: BJP leader shot dead in Katihar बिहार के कटिहार जिले में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्व जिला परिषद सदस्य संजीव मिश्रा तेलटा थाना क्षेत्र में अपने घर के पास कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे तभी मोटरसाइकिल पर आए दो लोगों ने उन पर गोलियां चलाईं।

Read More:  Viral News: सहेली के मोहब्बत में मर मिटी ये लड़की, पति ने दिया ऐसा टिप्स कि ट्रीपल प्यार चढ़ा परवान

BJP leader shot dead in Katihar एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘उन्हे तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी घटनास्थल से भागने में सफल रहा।’ उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब आठ बजे हुई और मिश्रा के समर्थक कुछ ही घंटों में थाने के बाहर जमा हो गए और वे तोड़फोड़ करने लगे तथा वहां खड़ी कई पुलिस गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा, ‘वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। उनसे कोई रिपोर्ट मिलने के बाद ही विवरण साझा किया जाएगा।’

 ⁠

Read More: जब दादी ने अपनी ही पोती को दिया जन्म, 56 साल की उम्र में बनी मां, जानें क्या है पूरा मामला 

उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा। भाजपा ने कहा कि जब से राज्य में महागठबंधन की सरकार आई है, तब से राजनीतिक हत्याओं का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है नीतीश कुमार ने अपना मुख्यमंत्री पद अपने डिप्टी तेजस्वी यादव को सौंप दिया है। कुमार बतौर गृह मंत्री भी अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मिश्रा कटिहार भाजपा की कार्यकारी समिति के सदस्य थे। वह लंबे समय से भाजपा में थे और वह पार्टी की बलरामपुर मंडल इकाई के अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके थे।’’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।