दिनदहाड़े बीजेपी नेता की हत्या, घर के पास ही हमलावारों ने किया छलनी, पूरे इलाके में दहशत का माहौल
दिनदहाड़े बीजेपी नेता की हत्या, घर के पास ही हमलावारों ने किया छलनी! BJP leader shot dead in Katihar
कटिहार: BJP leader shot dead in Katihar बिहार के कटिहार जिले में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्व जिला परिषद सदस्य संजीव मिश्रा तेलटा थाना क्षेत्र में अपने घर के पास कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे तभी मोटरसाइकिल पर आए दो लोगों ने उन पर गोलियां चलाईं।
BJP leader shot dead in Katihar एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘उन्हे तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी घटनास्थल से भागने में सफल रहा।’ उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब आठ बजे हुई और मिश्रा के समर्थक कुछ ही घंटों में थाने के बाहर जमा हो गए और वे तोड़फोड़ करने लगे तथा वहां खड़ी कई पुलिस गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा, ‘वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। उनसे कोई रिपोर्ट मिलने के बाद ही विवरण साझा किया जाएगा।’
उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा। भाजपा ने कहा कि जब से राज्य में महागठबंधन की सरकार आई है, तब से राजनीतिक हत्याओं का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है नीतीश कुमार ने अपना मुख्यमंत्री पद अपने डिप्टी तेजस्वी यादव को सौंप दिया है। कुमार बतौर गृह मंत्री भी अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मिश्रा कटिहार भाजपा की कार्यकारी समिति के सदस्य थे। वह लंबे समय से भाजपा में थे और वह पार्टी की बलरामपुर मंडल इकाई के अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके थे।’’

Facebook



