बिहार के नवादा में बोरे में शव मिला

बिहार के नवादा में बोरे में शव मिला

बिहार के नवादा में बोरे में शव मिला
Modified Date: November 10, 2024 / 03:21 pm IST
Published Date: November 10, 2024 3:21 pm IST

नवादा, 10 नवंबर (भाष) बिहार के नवादा जिले के एक गांव में एक बोरे में एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि साथ ही आंशिक रूप जली हुई एक मोटरसाइकिल भी मिली है। पुलिस ने बताया कि शव और मोटरसाइकिल खरीदी बीघा गांव के शिसवा मोड़ के पास मिली।

बयान में कहा गया है, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पहले व्यक्ति की हत्या की गई और फिर शव को बोरे में रखकर मोटरसाइकिल पर गांव लाया गया।’’

 ⁠

इसमें कहा गया है, ‘‘फोरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और वहां से सभी वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं। मामले की आगे जांच की जा रही है।’’

भाषा योगेश अमित

अमित


लेखक के बारे में