शादी के दूसरे दिन हो गई दुल्हन की मौत, बेहद दर्दनाक थी सुहागरात की वो रात, Kiss Day के दिन हुई थी शादी
शादी के दूसरे दिन हो गई दुल्हन की मौत, बेहद दर्दनाक थी सुहागरात की वो रात! Suhagrat ke din hi dulhan ki ho gai maut
wedding
जमुई: Suhagrat ke din hi dulhan ki ho gai maut कल 14 फरवरी को प्रेमी प्रेमिकाओं का सबसे बड़ा त्योहार यानि वैलेंटाइन डे था। इस दिन प्रेमी प्रेमिकाओं ने एक दूसरे को तोहफा दिया और आगे जिंदगी में साथ रहने का वादा किया है। लेकिन इस बीच एक ऐसी घटना सामने आई है जो आपका दिल दहला देगी। जी हां प्रेमी जोड़े ने किस डे यानि 13 फरवरी को शादी की और इसके अगले ही दिन यानि सुहागरात के दिन दुल्हन की मौत हो गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस शव को पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
Suhagrat ke din hi dulhan ki ho gai maut मिली जानकारी के अनुसार मामला जमुई जिले के गिद्धौर थाना इलाके के मौरा गांव का है, जहां सूचना के बाद पुलिस ने गांव के कुएं से सलमा खातून (उम्र 31 साल) का शव बरामद किया है। जानकारी के अनुसार मृत युवती सलमा खातून का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक युवक मोहम्मद सनाउल अंसारी के साथ बीते कई महीनों से चल रहा था। युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग का मामला जानने के बाद दोनों के परिवार वालों ने शादी को लेकर रजामंदी दे दी थी, लेकिन शादी के लिए युवती से युवक ने एक लाख रुपये की मांग की थी। बताया जा रहा है कि शादी के लिए सलमा खातून ने अपने पिता से लेकर प्रेमी को एक लाख रुपये भी दे दिए।
प्रेम के इस महीने में किस डे के दिन यानी बीते 13 फरवरी को जमुई कोर्ट में दोनों की शादी भी हो गई। बताया जा रहा है कि कोर्ट के द्वारा शादी के प्रमाण के लिए दो कागजात दिए गए थे जिसमें एक युवक और दूसरा युवती को रखना था, लेकिन प्रेमी ने शादी का दोनों प्रमाण पत्र अपने पास रख लिया। जब प्रेमिका ने अपने प्रेमी से प्रमाण पत्र मांगा तो उसे देने से इनकार कर दिया और इसी दौरान बहस हुई। फिर वैलेंटाइन डे की शाम बहस के बीच हुई मारपीट के दौरान उसकी मौत हो गई।
इसके बाद प्रेमी ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर प्रेमिका के शव कुएं में डाल दिया। काफी छानबीन के बाद जब प्रेमिका के मायके वालों को जानकारी मिली, तब प्रेमी के घर पहुंचे तो सभी लोग फरार थे। हैरान-परेशान प्रेमिका के मायके वालों ने गिद्धौर थाना में जाकर पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में मुख्यालय डीएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले पुलिस छानबीन में जुट गई है। केस दर्ज करते हुए न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



