BSEB Board Exam 2026 Date: बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, इस दिन से शुरू होगा 10वीं-12वीं का एग्जाम, यहां देखें पूरी समय-सारिणी

बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, इस दिन से शुरू होगा 10वीं-12वीं का एग्जाम, BSEB Board Exam 2026 Date: Board exam dates announced

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 07:03 PM IST,
    Updated On - November 30, 2025 / 12:05 AM IST

BSEB Board Exam 2026 Date. Image Source- IBC24 Archive

HIGHLIGHTS
  • इंटर परीक्षा: 2–13 फरवरी 2026, मैट्रिक: 17–25 फरवरी 2026।
  • AI चैटबॉट से अब छात्र अपनी परीक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षाएं अप्रैल–मई 2026 में।

पटना: BSEB Board Exam 2026 Date: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक 2026 की परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है। इंटर की परीक्षा 2 फरवरी 2026 से 13 फरवरी 2026 तक आयोजित होगी। इंटर परीक्षा समाप्त होते ही मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत 17 फरवरी 2026 से होगी और यह 25 फरवरी 2026 तक चलेगीबिहार बोर्ड ने बताया कि अब तक मैट्रिक के लिए 15,02,021 और इंटर के लिए 13,07,241 छात्र-छात्राओं ने फॉर्म जमा कर दिए हैंजो छात्र अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे 3 दिसंबर 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं

मैट्रिक परीक्षा डेटशीट 2026 ( Bihar Board Matric Datesheet 2026)

तारीख शिफ्ट विषय / कोड
17 फरवरी पहली शिफ्ट मातृभाषा: 101-हिंदी, 102-बांग्ला, 103-उर्दू, 104-मैथिली
दूसरी शिफ्ट मातृभाषा: 201-हिंदी, 202-बांग्ला, 203-उर्दू, 204-मैथिली
18 फरवरी पहली शिफ्ट 110 – गणित
दूसरी शिफ्ट 210 – गणित
19 फरवरी पहली शिफ्ट द्वितीय भारतीय भाषा: हिंदी भाषियों के लिए – 105-संस्कृत, 107-अरबी, 108-फारसी, 109-भोजपुरी; अहिंदी भाषियों के लिए – 106-हिंदी
दूसरी शिफ्ट द्वितीय भारतीय भाषा: हिंदी भाषियों के लिए – 205-संस्कृत, 207-अरबी, 208-फारसी, 209-भोजपुरी; अहिंदी भाषियों के लिए – 206-हिंदी
20 फरवरी पहली शिफ्ट 111 – सामाजिक विज्ञान
दूसरी शिफ्ट 211 – सामाजिक विज्ञान
21 फरवरी पहली शिफ्ट 112 – विज्ञान
दूसरी शिफ्ट 212 – विज्ञान
23 फरवरी पहली शिफ्ट 113 – अंग्रेजी (सामान्य)
दूसरी शिफ्ट 213 – अंग्रेजी (सामान्य)
24 फरवरी पहली शिफ्ट वैकल्पिक विषय (अरबी, फारसी, संस्कृत, मैथिली आदि)
दूसरी शिफ्ट वैकल्पिक विषय (अरबी, फारसी, संस्कृत, मैथिली आदि)
25 फरवरी पहली शिफ्ट व्यावसायिक विषय
दूसरी शिफ्ट कोई परीक्षा नहीं

 

बिहार बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा 2026 डेटशीट

तारीख शिफ्ट / पाली विषय / विवरण
2 फरवरी पहली पाली बायोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप, इकोनॉमिक्स, म्यूजिक
दूसरी पाली फिजिक्स, फिलॉसफी, बिजनेस स्टडीज, फाउंडेशन कोर्स
5 फरवरी पहली पाली फिजिक्स
दूसरी पाली ज्योग्राफी, बिजनेस स्टडीज, म्यूजिक
6 फरवरी पहली पाली अंग्रेजी
दूसरी पाली आई.ए की हिंदी, वोकेशनल अरबी
7 फरवरी पहली पाली केमिस्ट्री
दूसरी पाली इंग्लिश, एग्रीकल्चर
9 फरवरी पहली पाली हिंदी
दूसरी पाली वोकेशनल इलेक्टिव पेपर-1
10 फरवरी पहली पाली सभी भाषाएं: उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, फारसी, पाली, बांग्ला
दूसरी पाली साइकोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप
11 फरवरी पहली पाली म्यूजिक, वोकेशनल इलेक्टिव पेपर-2
दूसरी पाली आई.एस.सी: सुरक्षा, शिक्षा, पर्यटन, रिटेल, होम साइंस; आई.ए: गणित, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र
12 फरवरी पहली पाली समाजशास्त्र
दूसरी पाली अकाउंटेंसी, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी
13 फरवरी पहली पाली तीनों संकायों की भाषाओं की परीक्षा
दूसरी पाली कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया एंड वेब टेक, योगा, वोकेशनल के विभिन्न ट्रेड्स

इन्हें भी पढ़े:-

इंटर और मैट्रिक की परीक्षा कब होगी?

इंटर: 2–13 फरवरी, मैट्रिक: 17–25 फरवरी 2026।

AI चैटबॉट का क्या उपयोग है?

छात्र परीक्षा समय-सारणी और अन्य जानकारी सीधे चैटबॉट से देख सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

3 दिसंबर 2025 तक फॉर्म जमा किया जा सकता है।