दर्दनाक हादसाः कांवड़ियों से भरी बस ने ट्रक को मारी जोरदार टक्कर, मची चीख पुकार

दर्दनाक हादसाः कांवड़ियों से भरी बस ने ट्रक को मारी जोरदार टक्कर, मची चीख पुकार! Bus full of Kanwariyas hit the truck hard

दर्दनाक हादसाः कांवड़ियों से भरी बस ने ट्रक को मारी जोरदार टक्कर, मची चीख पुकार

Four people died

Modified Date: November 29, 2022 / 12:31 pm IST
Published Date: August 4, 2022 10:07 pm IST

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में एक भयानक हादसा हो गया है। इस हादसे में 40 से ज्यादा कांवड़ियां घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि कांवड़ियों से भरी बस ने पहले से रुके ट्रक में जोरदार टक्‍कर मार दी। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। आनन फानन में सभी कांवड़ियो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Read More: पूरी तरह बदल जाएगी टीम इंडिया, इस खिलाड़ी को रोहित करेंगे कुर्बान! रविंद्र जडेजा और आर अश्विन अब… 

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब कांवड़ियों से लदी बस नेपाल से देवघर जा रही थी। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस ने सभी कांवड़ियों को अस्पताल ले जाया गया। ाटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतापुर के पास एनएच-27 पर हुई है।

 ⁠

Read More: पति के कमजोरी का देवर ने उठाया नाजायज फायदा, भाभी के साथ कर दिया ये बड़ा कांड 

बता दें कि बस में 56 कांवड़िया सवार थे। सभी नेपाल से बाबाधाम जा रहे थे. भोपतापुर के पास एनएच-27 पर पहले से ट्रक खड़े थे. कांवड़ियों से भरी बस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस तत्‍काल पहुंच गई।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।