सीजेआई दो दिवसीय पटना दौरे पर, न्यायिक अकादमी के नए भवनों की आधारशिला रखेंगे

सीजेआई दो दिवसीय पटना दौरे पर, न्यायिक अकादमी के नए भवनों की आधारशिला रखेंगे

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 08:49 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 08:49 PM IST

पटना, दो जनवरी (भाषा) प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत शुक्रवार को पना पहुंचे, जहां वह शनिवार को पटना उच्च न्यायालय परिसर में विभिन्न नए भवनों के निर्माण की आधारशिला रखेंगे और बिहार न्यायिक अकादमी (बीजेए) के नए परिसर के लिए आयोजित ‘भूमि-पूजन’ समारोह में शिरकत करेंगे। प्रदेश सरकार ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) इस दौरान गयाजी में नवनिर्मित न्यायाधीश अतिथि गृह का ई-उद्घाटन भी करेंगे। इसमें कहा गया है कि सीजेआई के कार्यक्रम में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश, पटना उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी मौजूद होंगे जबकि

इसमें कहा गया है कि पटना उच्च न्यायालय के नामित मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संगम कुमार साहू वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

बयान के अनुसार जिन भवनों की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें वैकल्पिक विवाद समाधान (एडीआर) भवन एवं सभागार, प्रशासनिक ब्लॉक, बहुस्तरीय कार पार्किंग, आईटी भवन, आवासीय परिसर, महाधिवक्ता कार्यालय का एनेक्सी भवन तथा अस्पताल शामिल हैं।

यह कार्यक्रम पटना उच्च न्यायालय के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने और न्यायिक प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

बयान में कहा गया है कि सीजेआई गयाजी में नवनिर्मित न्यायाधीश अतिथि गृह का भी ई-उद्घाटन करेंगे । अतिथि गृह में राष्ट्रपति सुइट, सुइट कक्ष, एकल कक्ष, जिम, भोजन कक्ष और सम्मेलन कक्ष सहित आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

इसमें कहा गया है कि बिहार सरकार ने इन सभी परियोजनाओं में सक्रिय सहयोग प्रदान किया है, जिससे राज्य की न्यायिक अवसंरचना को मजबूती मिलने और न्यायालयों की कार्यक्षमता बढ़ने की उम्मीद है।

भाषा कैलाश राजकुमार रंजन

रंजन