Raipur Contaminated Water: इंदौर के बाद अब रायपुर में गंदे पानी का कहर! इन 6 इलाकों में बदबूदार पानी, राजधानी में डर का माहौल, रोजाना खरीद रहे 300 रुपए में का पीने का पानी

Raipur Contaminated Water: इंदौर के बाद अब रायपुर में गंदे पानी का कहर! इन 6 इलाकों में बदबूदार पानी, राजधानी में डर का माहौल, रोजाना खरीद रहे 300 रुपए में का पीने का पानी

  • Reported By: Sandeep Shukla

    ,
  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 07:04 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 07:05 PM IST

Raipur Contaminated Water/Image Source: symbolic

HIGHLIGHTS
  • रायपुर के 6 इलाकों में बदबूदार पानी
  • परिवार खरीद रहे रोजाना 300 का पीने का पानी
  • पिंक सिटी और विजय नगर में पानी हुआ जहर

रायपुर: Raipur Contaminated Water:  रायपुर के कई इलाकों में गंदा और बदबूदार पानी लोगों के लिए परेशानी बन गया है। पिंक सिटी, स्टील सिटी, सेल्स टैक्स कॉलोनी, विजय नगर और गायत्री नगर सहित लगभग आधा दर्जन क्षेत्रों में पिछले एक महीने से पानी में गंदगी और बदबू की शिकायतें मिल रही हैं।

इंदौर के बाद अब रायपुर में गंदे पानी का कहर (Raipur water pollution)

गंदे पानी के कारण कई बच्चों की तबीयत भी बिगड़ चुकी है। प्रभावित परिवारों को पीने और खाना बनाने के लिए रोजाना लगभग 300 खर्च करके बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है। इंदौर में गंदा पानी पीने से दस से ज़्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद रायपुर के लोग भी डर और चिंता में हैं।

Raipur Contaminated Water:  आपको बता दें कि इंदौर में दूषित पानी पीने से 4 लोगों की मौत हो गई है। MGM मेडिकल कॉलेज की लैब रिपोर्ट ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में भी दूषित पानी की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों की मौत हुई, वे सभी लंबे समय से उसी पानी का इस्तेमाल कर रहे थे। वहीं, कई नागरिकों की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें

"रायपुर गंदा पानी" मामले में क्या समस्या है?

रायपुर के कई इलाकों में पानी में गंदगी और बदबू की शिकायतें हैं, जिससे लोग पीने और खाना बनाने के लिए बोतलबंद पानी पर निर्भर हैं।

"रायपुर गंदा पानी" से लोगों को क्या नुकसान हो रहा है?

दूषित पानी पीने से बच्चों और वयस्कों की तबीयत बिगड़ी है, कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और लगातार स्वास्थ्य जोखिम बढ़ रहे हैं।

"रायपुर गंदा पानी" मामले में प्रशासन ने क्या कदम उठाए हैं?

स्वास्थ्य विभाग ने पानी की जांच की और दूषित पानी की पुष्टि हुई है। प्रशासन और निगम अधिकारियों से इस समस्या को जल्द सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।