Congress Candidate List PDF: बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी, 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल, किसे-कहां से मिला टिकट..जानें

Congress Candidate List: विपक्षी इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस बिहार में राजद, लेफ्ट समेत दलों के साथ चुनावी मैदान में हैं। पहले चरण के लिए 21 उम्मीदवारों और दूसरे चरण के लिए 27 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।

  •  
  • Publish Date - October 16, 2025 / 11:38 PM IST,
    Updated On - October 16, 2025 / 11:42 PM IST

Congress Candidate List PDF

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी पहली सूची जारी की
  • कुल 48 उम्मीदवारों के नाम जारी
  • पहले चरण के लिए 21 उम्मीदवारों और दूसरे चरण के लिए 27 उम्मीदवारों की घोषणा

नई दिल्ली: Congress Candidate List, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी पहली सूची जारी की है, जिसमें कुल 48 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं। विपक्षी इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस बिहार में राजद, लेफ्ट समेत दलों के साथ चुनावी मैदान में हैं। पहले चरण के लिए 21 उम्मीदवारों और दूसरे चरण के लिए 27 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।

महागठबंधन ने अभी तक नहीं किया सीट शेयरिंग का एलान

Congress Candidate List,  कांग्रेस ने भले ही पहली सूची जारी कर दी है, लेकिन महागठबंधन ने अभी तक सीट शेयरिंग का एलान नहीं किया है। सूची में कई अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इनमें बथनाहा (एससी) से इंजीनियर नवीन कुमार, कोरहा (एससी) से पूनम पासवान, और मनीहारी (एसटी) से मनोहर प्रसाद सिंह के नाम शामिल हैं। इसके अलावा, खगड़िया से डॉ. चंदन यादव, भागलपुर से अजीत कुमार शर्मा, और औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह का नाम भी सूची में शामिल हैं।

इन्हे भी पढ़ें:
भारत ने नैम की बैठक में फलस्तीन के मुद्दे के द्विराष्ट्र समाधान के लिए समर्थन दोहराया
जी एंटरटेनमेंट का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 63.4 प्रतिशत गिरकर 76.5 करोड़ रुपये पर