बिहार यात्रा के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गले लगाया और चूमा

बिहार यात्रा के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गले लगाया और चूमा

बिहार यात्रा के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गले लगाया और चूमा
Modified Date: August 24, 2025 / 07:50 pm IST
Published Date: August 24, 2025 7:50 pm IST

(फोटो के साथ)

पूर्णिया (बिहार), 24 अगस्त (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को बिहार में अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान उस समय हैरान रह गए, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें अचानक गले लगा लिया और उनके कंधे पर चुंबन ले लिया।

यह घटना पूर्णिया जिले में हुई, जहां से गांधी मोटरसाइकिल से आज के अपने अंतिम पड़ाव अररिया के लिए रवाना हुए।

 ⁠

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव समेत सैकड़ों लोग बाइक सवार राहुल गांधी के साथ चल रहे थे, तभी गहरे पैंट और शर्ट पहने एक युवक ने उन्हें गले लगा लिया।

लोकसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) जब अपने दोपहिया वाहन को संतुलित रहे थे, तो सुरक्षाकर्मियों ने युवक को थप्पड़ मारकर एक तरफ धकेल दिया।

सुरक्षा में चूक के बारे में पूछे जाने पर पूर्णिया की पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वीटी सहरावत ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘एलओपी की सुरक्षा में ‘क्लोज प्रोटेक्शन टीम’ (सीपीटी) थी, जिसने स्थिति को संभाल लिया। हालांकि, अगर सीपीटी स्थानीय पुलिस को कोई चिंता जताती है, तो हम संबंधित व्यक्ति का पता लगाएंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।’’

कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष राजेश कुमार समेत कुछ बाइक सवारों द्वारा हेलमेट न पहनने के बारे में पूछे जाने पर सहरावत ने कहा, ‘‘सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और अपराधियों को दंडित करने की व्यवस्था है।’’

कुमार उस मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे थे, जिसे राहुल गांधी चला रहे थे।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में