Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस दूसरी लिस्ट जारी, पांच सीटों पर उम्मीदवार को उतारा मैदान में

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस दूसरी लिस्ट जारी, पांच सीटों पर उम्मीदवार को उतारा मैदान में

  •  
  • Publish Date - October 18, 2025 / 10:20 PM IST,
    Updated On - October 18, 2025 / 11:31 PM IST

Jabalpur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट
  • 54 सीटों पर अब तक प्रत्याशी घोषित
  • महागठबंधन में सीट बंटवारे पर स्थिति अस्पष्ट

नयी दिल्ली: Bihar Chunav 2025 कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को पांच और उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी तीन बार में कुल 54 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, हालांकि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चले लंबे गतिरोध के चलते अब तक यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पार्टी कुल कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Bihar Chunav 2025 कांग्रेस ने शनिवार को नरकटियागंज से शाश्वत केदार पांडे को प्रत्याशी बनाया है। वह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री केदार पांडे के परिवार से हैं। पार्टी ने किशनगंज से कमरुल होदा, कस्बा से इरफ़ान आलम, पूर्णिया से जितेंद्र यादव और गया शहर से मोहन श्रीवास्तव को टिकट दिया है। पार्टी ने बीते बृहस्पतिवार को 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के नाम प्रमुख थे।

कांग्रेस ने शुक्रवार को दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र से ऋषि नारायण मिश्रा को प्रत्याशी घोषित किया, जो पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा के पौत्र हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 14 नवंबर को होगी।

इन्हें भी पढ़े:-

Balodabazar Crime News: दो गुटों के बीच हुआ गैंगवार, एक युवक की चाक़ू मारकर हत्या, दो की हालत गंभीर 

Betul News: बैतूल में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, कार ने बैलगाड़ी को रौंदा, 10 से ज्यादा लोग घायल…

कांग्रेस ने बिहार में अब तक कितने उम्मीदवारों की घोषणा की है?

अब तक कांग्रेस तीन सूचियों में कुल 54 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

कांग्रेस की नई सूची में कौन-कौन शामिल हैं?

नरकटियागंज से शाश्वत केदार पांडे, किशनगंज से कमरुल होदा, कस्बा से इरफान आलम, पूर्णिया से जितेंद्र यादव और गया शहर से मोहन श्रीवास्तव।

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें क्या हैं?

पहला चरण 6 नवंबर को, दूसरा चरण 11 नवंबर को और मतगणना 14 नवंबर को होगी।