बगीचे के अंदर इस हालत में मिले जीजा-साली, देखकर ग्रामीणों ने भी बंद कर ली अपनी आंखे
बगीचे के अंदर इस हालत में मिले जीजा-साली, देखकर ग्रामीणों ने भी बंद कर ली अपनी आंखे! Jija and Sali committed suicide
Jija and Sali committed suicide
शिवहर: Jija and Sali committed suicide बिहार के शिवहर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां जीजा और साली फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है दोनों ने एक ही फंदे पर लटककर मौत को गले लगा लिया। दोनों का शव घर से थोड़ी दूर पर स्थित बगीचे में पेड़ से लटका मिला। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
Jija and Sali committed suicide जानकारी के अनुसार, मामला मपुर भटहा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर की है। बताया जा रहा है कि युवक अपने ससुराल आया था। रात में सभी एक साथ खाना खाए जिसके बाद सभी सो गए, लेकिन सुबह होते ही जब घर वालों ने देखा तो दोनों गायब मिले। जिसके बाद दोनों की तलाशी की गई। इसी बीच ग्रामीणों ने दोनों एक बगीचे के पेड़ से लटकते देखा। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा परिजनों को घटना की जानकारी दिए जाने के बाद उनमें कोहराम मच गया। ग्रामीणों द्वारा परिजनों को घटना की जानकारी दिए जाने के बाद उनमें कोहराम मच गया।
घटना की जानकरी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पेड़ से निकाला और पीएम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों को खंगालने में जुटी है। इस घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि प्रेम प्रसंग में विफल होने के बाद हताशा में आकर दोनों ने यह कदम उठाया है।

Facebook



