Possible candidates list of Congress : MP की बाकी 18 सीटों में इन प्रत्याशियों को टिकट देगी कांग्रेस! CEC को भेजे गए सिंगल नामों की सूची…देंखें

Possible candidates list of Congress in mp: बताया जा रहा है कि एमपी कांग्रेस ने सीईसी को प्रदेश की शेष सीटों के लिए सिंगल नाम भेज दिए हैं, इन्ही नामों पर कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी मुहर लगा सकती है।

  •  
  • Publish Date - March 19, 2024 / 04:36 PM IST,
    Updated On - March 19, 2024 / 04:37 PM IST

Possible candidates of Congress in MP : भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है लेकिन 29 लोकसभा सीटों वाले मध्यप्रदेश में अभी भी 18 प्रत्याशी के नामों का ऐलान होना बाकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि एक दो दिनों में बाकी के नामों का भी ऐलान हो सकता है। वहीं बताया जा रहा है कि एमपी कांग्रेस ने सीईसी को प्रदेश की शेष सीटों के लिए सिंगल नाम भेज दिए हैं, इन्ही नामों पर कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी मुहर लगा सकती है।

CEC को भेजे गए MP से सिंगल नामों में ये नाम सम्भावित प्रत्याशी हो सकते हैं —

Possible candidates list of Congress

मुरैना से पंकज उपाध्याय
उज्जैन से महेश परमार
जबलपुर से लखन घनघोरिया
शहडोल से फुन्देलाल मार्को
मन्दसौर से विपिन जैन
राजगढ़ से चंदर सोंधिया
नर्मदापुरम से संजय शर्मा
भोपाल से अरुण श्रीवास्तव
रीवा से नीलम मिश्रा
विदिशा से अनुमा आचार्य
खंडवा से अरुण यादव
इंदौर से अक्षय कांति बम
सागर से गुड्डू राजा बुंदेला
ग्वालियर से प्रवीण पाठक

वहीं जिन सीटों पर 2 नामों पर पेंच फसा है वो है…

रतलाम से कांतिलाल भूरिया या हर्ष विजय गेहलोत
दमोह से रंजीता पटेल या राम सिया भारती
गुना से वीरेंद्र रघुवंशी या यादवेंद्र यादव..
बालाघाट से हीना कांवरे या कंकर मुंजारे

बहरहाल इन नामों को ही फाइनल सूची में स्थान मिल सकता है ऐसा माना रहा है, लेकिन कांग्रेस जब अपने सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर देगी सभी पूरी तस्वीर सामने आ पाएगी।

read more: एलएनजी के लिए आयात पर निर्भरता 2025-26 तक 45 प्रतिशत पर आने की उम्मीदः रिपोर्ट

read more:  टीसीएस में भारी बिकवाली, विदेशी कोषों की निकासी से सेंसेक्स 736 अंक टूटा

read more: एक्जिम बैंक ने गुयाना को 2.3 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान की