बिहार में 'अवैध' बालू खनन से जुड़े पीएमएलए मामले में ईडी ने 10वीं गिरफ्तारी की |

बिहार में ‘अवैध’ बालू खनन से जुड़े पीएमएलए मामले में ईडी ने 10वीं गिरफ्तारी की

बिहार में 'अवैध' बालू खनन से जुड़े पीएमएलए मामले में ईडी ने 10वीं गिरफ्तारी की

बिहार में ‘अवैध’ बालू खनन से जुड़े पीएमएलए मामले में ईडी ने 10वीं गिरफ्तारी की
Modified Date: September 20, 2024 / 11:11 pm IST
Published Date: September 20, 2024 11:11 pm IST

पटना, 20 सितंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार में कथित अवैध बालू खनन की जांच से संबंधित धन शोधन मामले में 10वीं गिरफ्तारी की है।

ईडी द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि ‘ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड’ के पूर्व निदेशक पुंज कुमार सिंह को बृहस्पतिवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया।

एजेंसी ने आरोप लगाया कि सिंह ने ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से बालू की अवैध बिक्री करके एक बड़ी आय अर्जित की ।

ईडी ने कहा कि मार्च में सिंह के परिसरों पर छापेमारी की गई थी और तभी से ही वह इस मामले में ईडी के समन से बच रहे थे।

बिहार पुलिस ने उक्त कंपनी के खिलाफ लगभग 20 प्राथमिकी दर्ज की थी और

धन शोधन का यह मामला इन्हें से निकला है।

ईडी के अनुसार, कंपनी अवैध बालू खनन और उसकी बिक्री में शामिल थी जिससे सरकारी खजाने को 210.68 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है।

एजेंसी इससे पहले नौ लोगों को गिरफ्तार करने के साथ 93 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है ।

भाषा अनवर नोमान

नोमान

लेखक के बारे में