बीमारी से जूझ रहे पूर्व सीएम के बेटी की भावुक अपील,आज सब मिलकर उनके लिए दुआ करें

रोहिणी ने कहा- जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज, उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज। इस प्रकार रोहिणी ने लालू के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों से दुआ करने की अपील की है।

  •  
  • Publish Date - December 5, 2022 / 09:20 AM IST,
    Updated On - December 5, 2022 / 09:21 AM IST

Emotional appeal of former CM's lalu yadav daughter

Emotional appeal of former CM’s lalu yadav daughter:  पटना। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सिंगापुर में आज सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट की जाएगी। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी डोनेट करेंगी। पहले ही उन्होंने अपने इस फैसले के बारे में बताया था। लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी सिंगापुर पहुंच गए हैं, रविवार को रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लोगों से खास अपील की है। रोहिणी ने कहा- जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज, उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज। इस प्रकार रोहिणी ने लालू के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों से दुआ करने की अपील की है।

read more:  Gujarat Election 2022 Voting: दूसरे चरण के मतदान पर पार्टियों की नजर, विपक्ष के नेता इन सीटों पर दिखा रहे अपना दम

बता दें कि इससे पहले 25 नवंबर की शाम लालू यादव सिंगापुर के लिए रवाना हो गए थे, उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार भी गए थे। पिता को रवाना करने के बाद बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था- ‘हम लोगों को पूरा विश्वास है कि ऑपरेशन सफल होगा। बहुत लोगों की शुभकामनाएं लालूजी के साथ हैं, किडनी समेत कई बीमारियों से पीड़ित हैं, सिंगापुर में रहने वाली उनकी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी किडनी दे रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर में सिंगापुर गए लालू यादव को डॉक्टर्स ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी, जिसके बाद उनकी बेटी रोहिणी ने अपने पिता को अपनी किडनी दान करने की बात कही थी।

read more: Gujarat Election 2022 Voting LIVE: दूसरे चरण का मतदान, कड़ाके की ठंड में लोगों का देखा जा रहा उत्साह, उम्मीदवारों को होगा इम्तिहान

‘प्रार्थना करें कि सब कुछ ठीक हो जाए’

Emotional appeal of former CM’s lalu yadav daughter: बेटी रोहिणी आचार्य ने पिछले दिनों ट्विटर पर बताया था कि वह पिछले कई सालों से किडनी की बीमारियों और अन्य बीमारियों से पीड़ित अपने पिता की जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी दान करेंगी। रोहिणी ने ट्वीट किया था- ‘मेरा मानना ​​​​है कि यह सिर्फ एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पिता को देना चाहती हूं। मैं पापा के लिए कुछ भी कर सकती हूं, आप सभी प्रार्थना करें कि सब कुछ ठीक हो जाए और पापा फिर से आएं और फिर से लोगों की आवाज उठाएं। एक बार फिर शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।’