बिहार में वज्रपात से पांच लोगों की मौत, चार-चार लाख अनुग्रह राशि देने का निर्देश |

बिहार में वज्रपात से पांच लोगों की मौत, चार-चार लाख अनुग्रह राशि देने का निर्देश

बिहार में वज्रपात से पांच लोगों की मौत, चार-चार लाख अनुग्रह राशि देने का निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 03:13 AM IST, Published Date : June 29, 2022/8:23 pm IST

पटना, 29 जून (भाषा) बिहार के चार जिलों में वज्रपात की घटना में पांच लोगों की बुधवार को मौत हो गयी । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है ।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार प्रदेश में वज्रपात की चपेट में मरने वाले इन पांच लोगों में भोजपुर में दो तथा औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं ।

बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन मौतों से मर्माहत हैं और उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

भाषा अनवर

रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers