Tejashwi Yadav Convoy Accident: भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बचे पूर्व उपमुख्यमंत्री, ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी हुए घायल

Tejashwi Yadav Convoy Accident: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव एक भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए।

Tejashwi Yadav Convoy Accident: भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बचे पूर्व उपमुख्यमंत्री, ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी हुए घायल

Tejashwi Yadav Convoy Accident/ Image Credit: Tejashwi Yadav X Handle

Modified Date: June 7, 2025 / 11:43 am IST
Published Date: June 7, 2025 10:56 am IST
HIGHLIGHTS
  • बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव एक भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए।
  • इस हादसे में तेजस्वी के 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
  • तेजस्वी यादव देर रात पटना से लौट रहे थे और इसी समय एक ट्रक ने काफिले में शामिल वाहन को टक्कर मार दी।

पटना: Tejashwi Yadav Convoy Accident: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव एक भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। वहीं इस हादसे में तेजस्वी के 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि, तेजस्वी यादव देर रात पटना से लौट रहे थे और इसी समय एक ट्रक ने काफिले में शामिल वाहन को टक्कर मार दी। तेजस्वी यादव ने खुद बताया कि वो टक्कर वाली जगह से सिर्फ 5 फीट दूर खड़े थे। इस घटना में उनके कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: Eid-ul-Azha 2025: देशभर में मनाया जा रहा है ईद-उल-अजहा का पर्व.. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत दिग्गजों ने मुस्लिम समुदाय को दी बधाई-शुभकामनायें

कैसे हुए हादसा

Tejashwi Yadav Convoy Accident:  आपको बता दें कि, यह पूरा हादसा तब हुआ जब तेजस्वी यादव मधेपुरा में एक कार्यक्रम खत्म करके पटना लौट रहे थे और इसी दौरान NH 22 पर, हाजीपुर के पास गोरौल में उनका काफिला चाय पीने के लिए रुका। चाय पिने के लिए तेजस्वी और उनके सुरक्षाकर्मी गाड़ियों से उतरकर बाहर खड़े थे। तभी एक तेज रफ़्तार ट्रक अचानक से अनियंत्रित होकर काफिले की दो-तीन गाड़ियों से बुरी तरह जा टकराया। तेजस्वी के सुरक्षाकर्मी गाड़ियों के पास ही खड़े थे, जिस वजह से कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Deal between Tata and BEL: सेमीकंडक्टर मिशन में TATA-BEL की जुगलबंदी, मेक इन इंडिया को मिलेगी रफ्तार 

घटना को लेकर तेजस्वी ने कही ये बात

Tejashwi Yadav Convoy Accident:  इस घटना के बारे में बताते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, “हम सिर्फ 5 फीट की दूरी पर खड़े थे. अगर ट्रक थोड़ा और इधर आता तो सीधा हमें भी टक्कर मार देता” इस टक्कर में तेजस्वी तो पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन उनके काफिले के ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों समेत 3 लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे की खबर मिलते ही RJD के कई कार्यकर्ता और नेता भी अस्पताल पहुँच गए। डॉक्टरों के मुताबिक, दो घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के PMCH अस्पताल भेजा जा रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.