एटीएम से अवैध रूप से राशि निकालने के आरोप में चार गिरफ्तार

एटीएम से अवैध रूप से राशि निकालने के आरोप में चार गिरफ्तार

एटीएम से अवैध रूप से राशि निकालने के आरोप में चार गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 06:36 am IST
Published Date: August 23, 2021 12:11 am IST

दरभंगा, 22 अगस्त (भाषा) बिहार के दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना की पुलिस ने एटीएम से अवैध रूप से राशि निकालने के आरोप में चर लोगों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुजफ्फपुर जिला निवासी आदर्श कुमार एवं राहुल राज तथा दरभंगा जिला निवासी सन्नी कुमार एवं राजीव कुमार के तौर पर की गई है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एटीएम कार्ड बदल कर (जालसाजी कर एटीएम कार्ड प्राप्त करना) अथवा क्लोनिंग कर दरभंगा के विभिन्न बैंकों के एटीएम से पिछले कुछ माह से रुपयों की निकासी कर रहे थे।

 ⁠

बाबूराम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि उन्होंने पिछले दो माह के भीतर करीब 40 एटीएम कार्ड बदलकर अथवा क्लोन कर रुपये निकाले हैं।

उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से 25 एटीएम कार्ड, दो लाख पंद्रह हजार रुपये नकद, छह मोबाइल फोन एवं एक कार पुलिस ने जब्त किया है।

भाषा सं. अनवर धीरज

धीरज


लेखक के बारे में