सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान दम घुटने से चार लोगों की मौत

सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान दम घुटने से चार लोगों की मौत

सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान दम घुटने से चार लोगों की मौत
Modified Date: August 21, 2024 / 09:03 pm IST
Published Date: August 21, 2024 9:03 pm IST

पटना, 21 अगस्त (भाषा) पटना जिले में बाढ़ थानाक्षेत्र के पुराईबागी गांव में बुधवार को एक सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान दम घुटने से बुधवार को चार व्यक्तियों की मौत हो गयी I पुलिस ने यह जानकारी दी।

बाढ अनुमंडल के पुलिस अधिकारी अपराजित ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची ।

उन्होंने बताया कि सेप्टिक टैंक की गहराई अधिक होने और उसके अंदर प्रवेश करने का स्थान कम होने के कारण जेसीबी एवं अन्य उपकरणों की मदद से उसे तोड़ा गया एवं शवों को बाहर निकाल गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है ।

भाषा अनवर राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में