बिहार में चार विचाराधीन कैदी अदालत परिसर से फरार

बिहार में चार विचाराधीन कैदी अदालत परिसर से फरार

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 08:50 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 08:50 PM IST

समस्तीपुर (बिहार), 28 मई (भाषा) बिहार के समस्तीपुर जिले में बुधवार को एक अदालत परिसर से चार विचाराधीन कैदी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय पांडेय के अनुसार, छोटू उर्फ ​​हंटर, मनीष कुमार, अरविंद साहनी और मंजीत कुमार फरार हो गए, जबकि भागने का प्रयास कर रहे एक अन्य विचाराधीन कैदी नागेंद्र कुमार को पकड़ लिया गया।

पांडेय ने कहा, ‘‘यह घटना उस समय हुई जब विचाराधीन कैदियों को अदालत में पेश करने के बाद हवालात ले जाया जा रहा था।’’

उन्होंने कहा कि सभी विचाराधीन कैदी अलग-अलग आपराधिक मामलों के सिलसिले में न्यायिक हिरासत में थे और फरार व्यक्तियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

एएसपी ने कहा, ‘‘यह घटना गंभीर चिंता का विषय है। जांच के बाद यदि सुरक्षाकर्मियों की ओर से कोई लापरवाही पायी जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’

भाषा

अमित वैभव

वैभव