UP Crime News: जमीन विवाद का खौफनाक अंत, किसान के घर पसरा मातम, पूरा मामला जानकर चौंक जाएंगे आप

UP Crime News: फिरोजाबाद जिले के नसीरर क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 11:40 AM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 11:46 AM IST

UP Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में किसान की गोली मारकर हत्या।
  • जमीन विवाद के चलते दिया गया वारदात को अंजाम।
  • पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश।

UP Crime News: फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नसीरर क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सिरसागंज) अन्वेष कुमार ने मंगलवार को बताया कि नसीरपुर के क्षेत्र नंदराम की मढैया निवासी 45 वर्षीय सत्यभान का अपने ही गांव में रहने वाले सूरतराम से पांच बीघा जमीन को लेकर विवाद था। लगभग छह माह पहले विवादित जमीन का निर्णय सत्यभान के पक्ष में आया था। इसके बाद प्रशासन ने पुलिस बल की मदद से सत्यभान को कब्जा दिलवा दिया था।

खेत से लौटते समय मारी गोली

UP Crime News:  सत्यभान के भाई चंद्रपाल का कहना है कि, इसी वजह से विरोधी पक्ष नाराज था। सोमवार देर रात जब सत्यभान खेत से लौट रहा था तभी आरोपियों ने उसे घर के पास घेर लिया और गोली मार दी। सत्यभान की पत्नी राधा और पुत्र, भाई उसे बचाने पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की, जिससे वे तीनों घायल हो गये।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

UP Crime News:  उन्होंने बताया कि, सूचना पर अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे और सत्यभान को शिकोहाबाद स्थित अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इन्हे भी पढ़ें:-