Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior Crime News/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Gwalior Crime News: ग्वालियर में एक महिला की झाड़ियों में निर्वस्त्र और खून से लथपथ लाश मिलने से हड़कंप मच गया। महिला के सिर पर किसी भारी चीज़ से हमला कर उसकी हत्या की गई है। वहीं, हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के कटारे फार्म हाउस की है। सूचना मिलते ही पुलिस डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँची। हालांकि मृतक महिला की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी। वहीं, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Gwalior Crime News: दरअसल, गोला का मंदिर थाना पुलिस को एक राहगीर युवक ने सूचना दी थी कि कटारे फार्म हाउस के अंदर झाड़ियों में एक महिला की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, जहाँ महिला की लाश झाड़ियों में निर्वस्त्र हालत में पड़ी थी और उसके सिर से खून निकल रहा था। यह देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई और डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जांच-पड़ताल में पता चला कि महिला की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच है और उसके सिर पर किसी भारी-भरकम वस्तु से वार कर उसकी हत्या की गई है। हालांकि महिला कौन है और कहाँ से आई थी, इसका अब तक पता नहीं चल सका है। लाश मिलने की सूचना पर एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव और एएसपी अनु बेनीवाल भी मौके पर पहुँचे और आरोपी की पहचान के लिए पुलिस टीम को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के निर्देश दिए।
Gwalior Crime News: पुलिस को आशंका है कि हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई होगी। डॉग स्क्वायड टीम ने महिला के कपड़ों को सूंघने के बाद तलाश शुरू की, लेकिन कुछ दूरी पर जाकर डॉग रुक गया। फिलहाल पुलिस को यह पता नहीं चल सका है कि हत्या करने वाला कौन है और कहाँ से आया था। मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि महिला के साथ दुष्कर्म हुआ था या नहीं। वहीं, पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।