Chhatarpur Crime News: घर के बाहर खड़े युवक की गोली मारकर हत्या, गांव में तनाव का माहौल, आरोपियों की तलाश जारी

Chhatarpur Crime News: छतरपुर के राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा में युवक की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया।

Chhatarpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • छतरपुर के राजनगर थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या।
  • वारदात के बाद पूरे गांव में माहौल हुआ तनाव पूर्ण।
  • पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तालश।

Chhatarpur Crime News: छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर के राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा में युवक की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया। हत्या रात 8:30 पर की गई जब मृतक संतोष पटेल अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी मोटरसाइकिल सवार चार लोगों ने आकर उसे पर गोली चला दी। गोली सीधी मृतक की छाती में लगी और कुछ देर बाद ही छतरपुर के जिला अस्पताल लाते समय संतोष पटेल की मौत हो गई।

गांव में तनाव का माहौल

Chhatarpur Crime News: अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे अमृत घोषित किया है। इसके बाद गांव में तनाव का माहौल है और कई थानों का पुलिस बल अब गांव पहुंचा है। यह घटनाक्रम पुरानी जमीनी रंजिश के तहत होना बताएं जा रहा है और आरोपियों में से एक व्यक्ति आज ही हत्या के प्रयास के मामले में जमानत पर जेल से रिहा किया गया था। इस मामले में छतरपुर एसपी ने आरोपी पर ₹10000 का नाम घोषित किया है और पुलिस की कुल 8 अलग-अलग टीम में आरोपी को पकड़ने में लगी हुई है।

इन्हे भी पढ़ें:-