Jabalpur Airport : ड्राइवर ने मांगी ज्यादा कीमत? बस अब निकालें फोन और करें ये काम! एयरपोर्ट पर अब इतना ही देना होगा किराया…

जबलपुर एयरपोर्ट पर कैब और टैक्सी ड्राइवर्स की मनमानी वसूली और दुर्व्यवहार को रोकने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए पूरे एयरपोर्ट परिसर और टैक्सियों में QR कोड लगाए गए हैं। तय किराए से अधिक वसूली होने पर यात्री QR कोड स्कैन करके सीधे शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 11:23 AM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 11:53 AM IST

Jabalpur Airport / Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • एयरपोर्ट पर कैब और टैक्सी ड्राइवर्स की मनमानी पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया।
  • यात्रियों के लिए पूरे एयरपोर्ट परिसर और टैक्सियों में QR कोड लगाए गए
  • अब तय किराए से ज्यादा वसूली पर यात्री सीधे शिकायत दर्ज कर सकते हैं

Jabalpur Airport  जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के एयरपोर्ट पर कैब और टैक्सी संचालकों की मनमानी वसूली और दुर्व्यवहार को लेकर पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। पुलिस ने टैक्सी और कैब संचालकों पर नकेल कसते हुए यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे एयरपोर्ट परिसर और टैक्सियों में विशेष QR कोड चस्पा किए हैं। यह QR कोड यात्रियों की शिकायत के लिए लगाए गए हैं, जिसे स्कैन करके यात्री कैब ड्राइवर्स की मनमानी वसूली और दुर्व्यवहार की शिकायत कर सकेंगे।

पुरे परिसर यात्रियों की शिकायत के लिए लगाए गए क्यू आर कोड

Jabalpur Airport  मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पर अटैच टैक्सियां यात्रियों से निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल रही थीं। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही की। जांच के दौरान पता चला कि यात्रियों से टैक्सी चालक एक फेरे में 200 रुपए तक अतिरिक्त वसूली कर रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पूरे एयरपोर्ट परिसर, एंट्री-एग्जिट गेट और तमाम टैक्सी-कैब में विशेष QR कोड चस्पा किए। इस QR कोड से यात्री कैब ड्राइवर्स की मनमानी वसूली और दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कर सकेंगे।

प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया फिक्स

Jabalpur Airport  इतना ही नहीं, पुलिस ने एयरपोर्ट पर टैक्सी की दरें भी तय कर दी हैं। अब एयरपोर्ट से 10 km तक 600 रुपए से ज्यादा नहीं ले सकेंगे कैब ड्राइवर। पुलिस ने प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया फिक्स कर दिया है। अब 11 से 15 km तक टैक्सी किराया 800 रु, 16 से 20 km तक टैक्सी किराया 1000 रु और 21 से 40 km तक टैक्सी किराया फिक्स कर दिया गया है।अगर अब कोई टैक्सी ड्राइवर इन तय की गई राशि से ज्यादा वसूली करता है, तो यात्री QR कोड स्कैन करके ड्राइवर के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:-

QR कोड कैसे काम करेगा?

यात्रियों को QR कोड स्कैन करना होगा, फिर वे कैब ड्राइवर्स की मनमानी वसूली या दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

एयरपोर्ट टैक्सी के किराए कितने तय किए गए हैं?

10 km तक 600 रु, 11–15 km तक 800 रु, 16–20 km तक 1000 रु, और 21–40 km तक 1200 रु।

तय किराए से अधिक वसूली होने पर क्या किया जा सकता है?

यात्री QR कोड स्कैन करके सीधे पुलिस के पास शिकायत दर्ज कर सकते हैं।