Bihar Crime News: ‘कैसे गोरा पैदा हो गया बच्चा?’, बेटे का रंग देखकर भड़का पति, कर दिया पत्नी का ये हाल, प्राइवेट पार्ट को भी किया कई टुकड़ों में
Bihar Crime News: 'कैसे गोरा पैदा हो गया बच्चा?', बेटे का रंग देखकर भड़का पति, कर दिया पत्नी का ये हाल, प्राइवेट पार्ट को भी किया कई टुकड़ों में
Bihar Crime News | Photo Credit: AI generated
- कटिहार जिले में पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या की
- पितृत्व पर संदेह और विवाद हत्या का मुख्य कारण बताया गया
- आरोपी पति वारदात के बाद मौके से फरार हो गया
कटिहार: Bihar Crime News बिहार के कटिहार से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आसपास इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया।
Bihar Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना आबादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर गांव का है। आरोपी की पहचान सुकुमार दास और मृतिका की पहचान मौसमी के रूप में हुई। दरअसल, तीन महीने पहले मौसमी ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। बच्चे का रंग गोरा और पति का सांवला रंग था। जिसके बाद सुकुमार को बच्चे के पितृत्व पर संदेह था। जिसको लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद चलता था।
विवाद से परेशान होकर पत्नी अपने मायके में रहने लगी। जिसके बाद आरोपी पति वहीं पहुंच गया ओर सो रही पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। इतना ही नहीं आरोपी ने उनके प्राइवेट पार्ट के भी कई टुकड़े कर दिया। जिसके बाद मौके से फरार हो गया।
मौसमी के पिता षष्टी दास ने दामाद सुकुमार दास पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पिता के अनुसार, घटना के पीछे रिश्तों में उपजा शक ही मुख्य कारण है। आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी गांव का निवासी व आरोपी सुकुमार बुधवार की रात अपनी पत्नी से मिलने नारायणपुर स्थित ससुराल आया था। वह वहीं रुक गया, लेकिन देर रात उसने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी तथा संवेदनशील अंगों पर भी चाकू से हमला किया। सुबह होते ही वह मौके से फरार हो गया।

Facebook



