अवैध रेत खनन : ईओयू ने दो भ्रष्ट लोक सेवकों के विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की

अवैध रेत खनन : ईओयू ने दो भ्रष्ट लोक सेवकों के विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की

अवैध रेत खनन : ईओयू ने दो भ्रष्ट लोक सेवकों के विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की
Modified Date: November 29, 2022 / 01:44 am IST
Published Date: April 28, 2022 12:13 am IST

पटना, 27 अप्रैल (भाषा) बिहार राज्य की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने अवैध रेत खनन एवं गैर कानूनी व्यापार के मामले में बुधवार को दो भ्रष्ट लोक सेवकों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की । इकाई के अधिकारी ने इसकी जानकरी दी ।

ईओयू के अपर पुलिस महानिदेश नय्यर हसनैन खान ने बताया कि अवैध रेत खनन की कार्यशैली, संदिग्धों, बिचौलियों एवं राज्य तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी/कर्मियों की भूमिका के सत्यापन के क्रम में औरंगाबाद जिले के बारूण अंचल के तत्कालीन अंचालिकारी वसंत कुमार राय एवं भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष कृपा शंकर साह की इस गैर कानूनी धंधे में संदिग्ध भूमिका की बात प्रकाश में आयी ।

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित किये जाने के संबंध में सूचना भी प्राप्त हुई थी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि सत्यापन के क्रम में दोनों लोक सेवकों द्वारा आय के वैध स्रोतों से अधिक सम्पत्ति अर्जित किये जाने के तथ्य की पुष्टि होने पर उनके विरूद्व अप्रत्यानुपातिक धनार्जन के आरोप में अलग अलग काण्ड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।

अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान दोनों लोकसेवकों के ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये गये हैं ।

भाषा अनवर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में