बिहार में पिछले 24 घंटे में 12 जिलों में वज्रपात के कारण 21 लोगों की मौत

बिहार में पिछले 24 घंटे में 12 जिलों में वज्रपात के कारण 21 लोगों की मौत

बिहार में पिछले 24 घंटे में 12 जिलों में वज्रपात के कारण 21 लोगों की मौत
Modified Date: July 12, 2024 / 07:40 pm IST
Published Date: July 12, 2024 7:40 pm IST

पटना, 12 जुलाई (भाषा) बिहार के 12 जिलों में पिछले 24 घंटों में वज्रपात की चपेट में आकर 21 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी की गयी एक विज्ञप्ति के अनुसार पिछले 24 घंटे में वज्रपात की चपेट में आकर मधुबनी में छह, औरंगाबाद में चार, पटना में दो, रोहतास, भोजपुर, जहानाबाद, सारण, कैमूर, गोपालगंज, लखीसराय, मधेपुरा और सुपौल जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से हुई में इन मौतों पर गहरी स़वेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हैं ।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मृतकों के परिवारों को आज ही चार-चार लाख रूपये अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने अपील की है कि लोग खराब मौसम में पूरी तरह से सतर्कता बरतें और वज्रपात से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें । उन्होंने लोगों से कहा कि वे खराब मौसम के दौरान घरों में रहे और सुरक्षित रहें।

भाषा अनवर राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में