दिवंगत विधायक के नाम भेज दिया पीएम के कार्यक्रम का न्यौता, चार साल पहले ही हो गई थी मौत
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का न्योता बिहार के दिवंगत विधायक के नाम भेजा Invitation to PM's programme sent to late Bihar MLA
Increase Retirement age and Pension Amount Order
Invitation to PM’s programme sent to late MLA: मधुबनी, 12 जुलाई । उत्तर बिहार के मधुबनी जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता उस समय हैरान रह गए, जब राजधानी पटना में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पार्टी के एक दिवंगत नेता के नाम पर न्योता आया।
आमंत्रित नेता अब्दुल हई पयामी ने 1980 के दशक में लौकाहा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था और उन्होंने चार साल पहले अंतिम सांस ली थी।
read more: शर्ट के बटन खोल सोफे पर लेट गईं ये एक्ट्रेस, बोल्ड लुक हुआ कैमरे में कैद..देखें
Invitation to PM’s programme sent to late MLA: कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शीतलांबर झा ने कहा, “जब पयामी साहब के नाम पर निमंत्रण पत्र आया तो हम अवाक रह गए। विधानसभा अधिकारियों को पता होना चाहिए कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे।”
वहीं, विधानसभा सचिवालय ने कहा कि ‘सभी मौजूदा और पूर्व विधायकों व विधान परिषद सदस्यों’ को विधानसभा परिसर के शताब्दी वर्ष के तहत आयोजित होने वाले समारोह में आमंत्रित किया गया है।
हालांकि, नाम न जाहिर करने की शर्त पर अधिकारियों ने स्वीकार किया कि एक मृत व्यक्ति को आमंत्रितों की उस सूची में शामिल करना, जिसे विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) द्वारा अनुमोदित किया गया था, एक ‘गंभीर चूक’ थी।
देश प्रदेश की अन्य बड़ी खबरें देखने के लिए इस लिंग पर जाएं

Facebook



