आईपीएस अधिकारी आलोक राज बने बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष
आईपीएस अधिकारी आलोक राज बने बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष
पटना, 31 दिसंबर (भाषा) नीतीश कुमार सरकार ने बुधवार को 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी आलोक राज को बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
नियुक्ति से पहले राज बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर कार्यरत थे।
उल्लेखनीय है कि राज की यह नियुक्ति उसी दिन हुई, जिस दिन वह तीन दशकों से अधिक लंबे सेवाकाल के बाद सेवानिवृत्त हुए। अपने करियर के दौरान वह बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, राज को एक जनवरी 2026 से पांच वर्षों की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु पूरी करने तक (जो भी पहले हो) बीएसएससी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
भाषा कैलाश गोला
गोला

Facebook



