Bihar freight train derailment: बड़ा रेल हादसा.. मालगाड़ी के 10 डिब्बे पलटे, 5 नदी में गिरे.. जानें कितना हुआ जान-माल का नुकसान

Bihar freight train derailment: सीमेंट से भरी मालगाड़ी जसीडीह की ओर से अप ट्रैक पर आ रही थी तभी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बधुआ नदी पर बने रेलवे ब्रिज संख्या 676 पर मालगाड़ी डिरेल हो गई और डगमगाकर ट्रेन के लगभग 17 डिब्बे पटरी से उतर गए।

  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 07:57 AM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 07:57 AM IST

Bihar freight train derailment || Image- NewsNasha file

HIGHLIGHTS
  • जमुई में मालगाड़ी का बड़ा हादसा
  • 10 डिब्बे पलटे, 5 नदी में गिरे
  • सात घंटे रेल यातायात बाधित

Bihar freight train derailment: जमुई: बिहार के जमुई जिले में बड़ा रेल हादसा सामने आया है। दरअसल 27 दिसंबर शनिवारकी देर रात सीमेंट से लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह पूरा हादसा देर रात करीब 12 बजे पूर्व आसनसोल मंडल अंतर्गत जसीडीह-सिमुतलता रेलखंड के बीच टेलवा बाजार हॉल्ट के पास यह हादसा हुआ। हादसे में मालगाड़ी के 10 डिब्बे पलट गए जबकि 5 नदी में जा गिरे। इस तरह मालगाड़ी की 17 बोगियां बेपटरी हो गई और तीन डिब्बे नदी में गिर गए।

घटनास्थल में शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

Bihar freight train derailment: इस हादसे की खबर जैसे रेलमंडल के अफसरों को मिली, उनके बीच हड़कंप मच गया। फ़ौरन एक रिलीफ ट्रेन घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुंचे अधिकारी और रेस्क्यू टीम ने मशीनों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

बताया जा रहा है कि, इस हादसे के बाद इस रेलमार्ग पर करीब 7 घण्टों तक अप-डाउन की रेल सेवा पूरी तरह से बाधित रही। कई ट्रेनों को अलग अलग स्टेशनों पर रोका गया तो कई छोटे दूसरी वाली गाड़ियों का रुट बदल दिया गया।

कैसे हुआ पूरा हादसा?

Bihar freight train derailment: पता चला है कि सीमेंट से भरी मालगाड़ी जसीडीह की ओर से अप ट्रैक पर आ रही थी तभी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बधुआ नदी पर बने रेलवे ब्रिज संख्या 676 पर मालगाड़ी डिरेल हो गई और डगमगाकर ट्रेन के लगभग 17 डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं इंजन बाकी डिब्बे लेकर आगे निकल गया। बहरहाल इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. जमुई में मालगाड़ी हादसा कब हुआ?

यह हादसा 27 दिसंबर की देर रात लगभग 12 बजे जसीडीह-सिमुतलता रेलखंड पर हुआ

Q2. इस हादसे में कितने डिब्बे पटरी से उतरे?

मालगाड़ी के करीब 17 डिब्बे पटरी से उतरे, जिनमें कुछ नदी में गिर गए

Q3. क्या इस रेल हादसे में कोई हताहत हुआ?

रेल प्रशासन के अनुसार इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, सभी सुरक्षित हैं