जदयू का दावा:महागठबंधन के 17-18 विधायक हैं संपर्क में, राजद ने किया खारिज

जदयू का दावा:महागठबंधन के 17-18 विधायक हैं संपर्क में, राजद ने किया खारिज

जदयू का दावा:महागठबंधन के 17-18 विधायक हैं संपर्क में, राजद ने किया खारिज
Modified Date: December 11, 2025 / 08:38 pm IST
Published Date: December 11, 2025 8:38 pm IST

पटना, 11 दिसंबर (भाषा) बिहार विधानसभा चुनाव में 202 सीट जीतकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सत्ता में वापसी के बाद भी राज्य की राजनीति में हलचल जारी है।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) जदयू के विधानपरिषद सदस्य एवं प्रवक्ता नीरज कुमार ने दावा किया कि महागठबंधन के 17-18 विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं।

कुमार ने दावा किया कि इन विधायकों ने स्वयं पहल की है और उन्हें “धैर्य रखने” की सलाह दी गई है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद विपक्षी खेमे में असंतोष और अंदरूनी स्थिति को लेकर गंभीर उथल-पुथल है।

नीरज कुमार के इस बयान पर महागठबंधन के प्रमुख घटक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने इस दावे को “निराधार, मनगढ़ंत और राजनीतिक पब्लिसिटी स्टंट” करार दिया।

गगन ने आरोप लगाया कि जदयू और भाजपा अपने “आपसी सत्ता संघर्ष” को छिपाने के लिए ऐसी बातें फैला रही हैं।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन के विधायक जनता के मुद्दों–नफरत, पलायन और रोजगार—के आधार पर चुने गए हैं तथा किसी तरह की टूट की संभावना नहीं है।

गगन ने कहा कि महागठबंधन से 17-18 विधायक तोड़ने की बात बेमानी है, क्योंकि इसके लिए जदयू को राजद, कांग्रेस और एआईएमआईएम—तीनों में सेंध लगानी होगी।

महागठबंधन सूत्रों ने स्पष्ट किया कि उनकी पंक्ति में किसी तरह की टूट की गुंजाइश नहीं है और जदयू का दावा राजनीतिक भ्रम फैलाने की कोशिश मात्र है।

भाषा कैलाश

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में