आईटीबीपी के कैंप में जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

आईटीबीपी के कैंप में जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

Modified Date: August 22, 2021 / 07:18 pm IST
Published Date: August 22, 2021 7:18 pm IST

कटिहार, 22 अगस्त (भाषा) बिहार में कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) कैम्प में एक जवान ने फांसी का फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

कटिहार स्थित आईटीबीपी की 48 वीं वाहिनी के उक्त कैंप के डिप्टी कमांडेंट (एसएमओ) डॉ. सुनील कुमार ने रविवार को बताया कि मृतक सिपाही का नाम प्रवीन कुमार परिडा (24) है और वह मूल रूप से ओडिशा का रहने वाला था।

उन्होंने जवान के पारिवारिक विवाद के कारण मानसिक तनाव में आत्महत्या करने की आशंका जताते हुए बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 ⁠

डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि मृतक जवान अविवाहित था और 2017 में आईटीबीपी की सेवा में आया था। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है तथा शव को पोस्टमार्टम के बाद ओडिशा के कटक जिले स्थित पैतृक निवास भेजा जाएगा।

भाषा सं. अनवर धीरज

धीरज


लेखक के बारे में