लालू के बेटे तेज प्रताप यादव की बिहार विस चुनाव लड़ने के लिए पांच छोटे दलों का गठबंधन बनाने की घोषणा

लालू के बेटे तेज प्रताप यादव की बिहार विस चुनाव लड़ने के लिए पांच छोटे दलों का गठबंधन बनाने की घोषणा

  •  
  • Publish Date - August 5, 2025 / 07:26 PM IST,
    Updated On - August 5, 2025 / 11:42 PM IST

पटना, पांच अगस्त (भाषा) बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पांच छोटे दलों का गठबंधन बनाने की मंगलवार को घोषणा की।

तेज प्रताप ने यह घोषणा एक संवाददाता सम्मेलन में की, जिसमें पांचों दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल हुए।

तेज प्रताप को हाल ही में उनके पिता एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

ये पांच दल विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेपी), वाजिब अधिकार पार्टी (डब्ल्यूएपी) और संयुक्त किसान विकास पार्टी (एसकेवीपी) हैं।

तेज प्रताप ने कहा कि वह इस साल के अंत में होने वाला विधानसभा चुनाव महुआ सीट से लड़ेंगे, जिसका उन्होंने 2020 तक प्रतिनिधित्व किया। बाद में राजद ने उन्हें हसनपुर स्थानांतरित कर दिया था।

भाषा अमित सुरेश

सुरेश