महुआ में लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप तीसरे स्थान पर, लोजपा (आरवी) के उम्मीदवार को जीत

महुआ में लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप तीसरे स्थान पर, लोजपा (आरवी) के उम्मीदवार को जीत

महुआ में लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप तीसरे स्थान पर, लोजपा (आरवी) के उम्मीदवार को जीत
Modified Date: November 14, 2025 / 07:31 pm IST
Published Date: November 14, 2025 7:31 pm IST

पटना, 14 नवंबर (भाषा) बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव शुक्रवार को महुआ विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर रहे, जहां लोजपा (राम विलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने राजद के मुकेश कुमार रौशन को 44,997 मतों से हराकर जीत दर्ज की।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, तेज प्रताप को 35,703 वोट मिले। विजेता संजय कुमार सिंह को 87,641 वोट मिले, जबकि रौशन को 42,644 मत प्राप्त हुए।

तेज प्रताप ने हाल में अपने पिता द्वारा राजद से निष्कासित किए जाने के बाद नई राजनीतिक पार्टी बनाई थी।

 ⁠

तेज प्रताप को 25 मई को राजद से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया था। उससे एक दिन पहले उन्होंने कथित तौर पर एक महिला के साथ “रिश्ते में होने” की बात स्वीकार की थी।

बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट हटा दिया और दावा किया कि उनका अकाउंट “हैक” किया गया था।

लालू प्रसाद ने भी तेज प्रताप के “गैरजिम्मेदाराना व्यवहार” को लेकर उनसे सार्वजनिक रूप से दूरी बना ली थी।

भाषा कैलाश

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में