वामपंथी नेता दीपांकर ने गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ दर्ज मामले की आलोचना की

वामपंथी नेता दीपांकर ने गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ दर्ज मामले की आलोचना की

  •  
  • Publish Date - April 29, 2025 / 11:31 PM IST,
    Updated On - April 29, 2025 / 11:31 PM IST

पटना, 29 अप्रैल (भाषा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ दर्ज देशद्रोह के मामले की मंगलवार को कड़ी निंदा की।

उन्होंने इसे लोकतंत्र की आत्मा के खिलाफ बताया।

पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वाम नेता ने पहलगाम आतंकवादी हमले का ‘‘राजनीतिक लाभ उठाने’’ के लिए केंद्र की भाजपा-नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कथित प्रयासों को ‘‘आपत्तिजनक’’ करार दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर का दौरा नहीं किया, बल्कि बिहार में रैली को संबोधित किया, जहां कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार को केवल चुनावी लाभ की चिंता है और उसे राष्ट्रीय सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है।’’

भट्टाचार्य ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक में उन्हें जानबूझकर नहीं बुलाया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात से 20,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नशीली दवाओं की बरामदगी और पुलवामा जैसे हमले मोदी सरकार पर सवाल खड़े करते हैं।’’

उन्होंने कश्मीरियों, छात्रों और व्यवसायियों पर हो रहे हमलों की निंदा करते हुए कहा, ‘सख्त प्रतिक्रिया का मतलब आम नागरिकों को प्रताड़ित करना नहीं होना चाहिए।’

भट्टाचार्य ने जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में बिहार के नीतीश कुमार और मुंतेहा अहमद की जीत पर भी प्रसन्नता जताई।

उन्होंने बिहार में सीट बंटवारे पर टिप्पणी करने से परहेज किया।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश