UP Crime News
समस्तीपुर। Loving couple committed suicide ये तो सभी जानते हैं कि प्यार एक अंधा होता है। इसके सामने हर को झूक जाता है। न कुछ देखता है, न कुछ सुनता है। बस अपनी ही जिद पर ठहरा होता है। ऐसी ही घटना एक प्रेमी युगल के साथ हुआ। मामला बिहार के समस्तीपुर का है। जहां एक प्रेमी युगल ट्रेन के आगे कुदकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि लव मैरिज में रुकावट आने से नाराज प्रेमिका ने प्रेमी युवक को बुलाया और चलती ट्रेन के आगे कुद गए।
Loving couple committed suicide दोनों के शव रेलवे क्रॉसिंग के समीप मिली है। इस बात की जानकारी जब उनके परिवार वालों को मिली तो हड़कंप मच गया। लड़की की पहचान 18 वर्षीय भोली कुमारी के रूप में हुई है जबकि, प्रेमी युवक 20 वर्षीय मनीष कुमार था। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और काफी समय से प्रेम संबंध में थे।
बताया जा रहा है कि दोनों स्कूल में एक साथ पढ़ते थे और दोनों के बीच स्कूल समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब इस बात की जानकारी परिवार वालों को लगी तो शादी से इंकार कर दिए और लड़की की शादी किसी अन्य युवक के साथ तय कर दी।
Read More: Big News: बाल-बाल बचे सीएम भूपेश बघेल, हेलीकॉप्टर की लैंडिंग में बड़ी चूक
युवती की शादी छठ पर्व के बाद होनी थी। लेकिन युवती को ये शादी मंजूर नहीं था। इसलिए दोनों गुरुवार की रात घर से गायब हो गए रात भर परिजनों ने तलाशते रहे लेकिन कहीं पता नहीं चला शुक्रवार की सुबह धनहर गुमटी पर दो लाश मिलने की सूचना मिली। परिजनों ने जाकर देखा तो पहचान हुई। सभी दहाड़ मारकर रोने लगे।