Gopal Khemka Murder Case: कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर, दो लोग पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
Gopal Khemka Murder Case: कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर, दो लोग पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
Bijapur Naxal Encounter News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- गोपाल खेमका हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर।
- मामले में दो आरोपियों की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी।
- कुछ दिन पहले की गई थी कारोबारी खेमका की हत्या।
पटना: Gopal Khemka Murder Case: उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले का एक प्रमुख संदिग्ध पटना के दमरिया घाट इलाके में सोमवार देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध विकास उर्फ राजा (29) कई अन्य आपराधिक मामलों में भी वांछित था। एक अधिकारी ने बताया कि हत्या मामले की जांच कर रहे अधिकारियों की टीम गुप्त सूचना के आधार पर विकास की तलाश में देर रात करीब दो बजकर 25 मिनट पर दमरिया घाट पहुंची।
जवाबी कार्रवाई में ढेर हुआ आरोपी
Gopal Khemka Murder Case: पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस कर्मियों को देखते ही उसने भागने की कोशिश की और गोलियां भी चलाईं। अधिकारियों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें वह मारा गया।’’ उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी भी पुलिसकर्मी को कोई चोट नहीं आई है। अधिकारी ने बताया कि मौके से एक पिस्तौल एवं कारतूस बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आशंका है कि विकास ने ही खेमका की हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार मुहैया कराया था।’’
यह भी पढ़ें: Bilaspur News: करंट की चपेट में आकर पिता-पुत्र की मौत, इलाके में फैली सनसनी
दो लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
Gopal Khemka Murder Case: पुलिस ने पहले ही उमेश राय नामक बंदूकधारी को गिरफ्तार कर लिया है और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिस पर सुपारी देकर हत्या कराने का संदेह है। अधिकारी ने कहा, ‘‘भाड़े के हत्यारे को पटना से गिरफ्तार किया गया। मामले में जांच जारी है। हम उचित समय पर और जानकारी साझा करेंगे।’’ खेमका की शुक्रवार सुबह पटना के गांधी मैदान इलाके में उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके बेटे की सात साल पहले हाजीपुर में हत्या कर दी गई थी।

Facebook



