Hemchand Yadav University Durg Website Hacked: हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी का वेबसाइट हैक, पाकिस्तानी ​हैकर्स ने होम पेज पर लिखी ऐसी बातें

Hemchand Yadav University Durg Website Hacked: हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी का वेबसाइट हैक, पाकिस्तानी ​हैकर्स ने होम पेज पर लिखी ऐसी बातें

  •  
  • Publish Date - July 8, 2025 / 10:15 AM IST,
    Updated On - July 8, 2025 / 10:15 AM IST

Hemchand Yadav University Durg Website Hacked: हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी का वेबसाइट हैक / Image Source: Official Website

HIGHLIGHTS
  • हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हुई हैक
  • पाकिस्तानी हैकिंग ग्रुप HOAX 1137 ने ली जिम्मेदारी
  • सर्वर को तुरंत किया गया डाउन

दुर्ग: Hemchand Yadav University Durg Website Hacked स्कूल-कॉलेजों में शिक्षण सत्र 2025 की शुरुआत हो चुकी है। जहां एक ओर स्कूलों में कक्षाएं लगनी शुरू हो गई तो कॉलेजों में एडमिशन का दौर चल रहा है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि दुर्ग के हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी का वेबसाइट हैक हो गया है और हैकर्स ने होम पेज पर अपशब्द और धमकियां लिख दिया है। फिलहाल वेबसाइट हैक होने की सूचना मिलने के बाद सर्वर डाउन कर दिया गया है और डेवलपर्स की मदद से सुधार किया जा रहा है।

Read More: Bilaspur News: करंट की चपेट में आकर पिता-पुत्र की मौत, इलाके में फैली सनसनी 

Hemchand Yadav University Durg Website Hacked मिली जानकारी के अनुसार पाक्स्तिानी हैकर्स ने हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक कर दिया है और पाकिस्तान से जुड़े पोस्टर लगा दिए हैं। साथ ही होम पेज पर अपशब्द और धमकियां लिखी है। बताया जा रहा है कि हैकिंग की जिम्मेदारी पाकिस्तान के हैकिंग समूह HOAX 1137 ने ली है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि वेबसाइट के डेटा से किसी प्रकार का छेड़छाड़ किया गया है नहीं।

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पाकिस्तानी हैकर्स ने किसी सरकारी वेबसाइट को हैक करके गलत हरकत की हो। इससे पहले भी कई सरकारी वेबसाइट को हैक किया जा चुका है। हालांकि अब तक हैकर्स कोई भारी नुकसान पहुंचा पाते इससे पहले ही सर्वर डाउन कर ठीक कर लिया जाता है।

Read More: Bageshwar Dham News Today Live: बागेश्वर धाम में 4 दिन के भीतर दूसरी मौत, दीवार की चपेट में आकर महिला की थम गई सांसें, 10 लोग घायल

हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी की वेबसाइट क्यों हैक की गई?

हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकर्स ग्रुप "HOAX 1137" ने हैक किया और अपशब्द व धमकियां पोस्ट कीं। इसका मकसद भारत विरोधी भावना फैलाना और डिजिटल सुरक्षा में सेंध लगाना हो सकता है।

क्या वेबसाइट हैकिंग से छात्रों के डेटा को नुकसान पहुंचा है?

फिलहाल ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि छात्रों के डेटा में किसी प्रकार की छेड़छाड़ की गई हो। सर्वर को समय रहते डाउन कर दिया गया।

"हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी वेबसाइट हैक" के पीछे कौन था?

हैकिंग की जिम्मेदारी पाकिस्तानी हैकर्स ग्रुप HOAX 1137 ने ली है, जो पहले भी कई सरकारी वेबसाइट हैक कर चुका है।

क्या वेबसाइट दोबारा शुरू हो गई है?

वेबसाइट को फिलहाल डाउन किया गया है और वेब डेवलपर्स की मदद से सुधार का काम जारी है।

क्या "हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी वेबसाइट हैक" जैसी घटनाएं पहले भी हुई हैं?

हाँ, इससे पहले भी कई बार सरकारी और शैक्षणिक संस्थानों की वेबसाइटों को हैक किया जा चुका है, खासकर राष्ट्रीय पर्वों या संवेदनशील मौकों पर।