अब मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी, इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान

अब मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी, इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान ! medals in bihar get government jobs

  •  
  • Publish Date - February 10, 2023 / 06:37 AM IST,
    Updated On - February 10, 2023 / 06:56 AM IST

पटना। medals in bihar get government jobs बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम नीतीश ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधी नौकरी दी जाएगी। सीएम नीतीश ने पाटलिपुत्र खेल परिसर में 18 वीं राष्ट्रीय अंतरजिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर यह घोषणा की।

Read More: Khelo India Youth Games में प्रदेश की बेटी मोनिका भदौरिया ने जीता गोल्ड, मध्यप्रदेश ने जीते कुल 7 पदक

medals in bihar get government jobs सीएम ने खिलाड़ियों से कहा कि मेडल लाओं नौकरी पाओं। सीएम ने आगे कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि बिहार में पहली बार राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह विश्व की सबसे बड़ी बुनियादी स्तर पर प्रतिभा खोज अभियान है।

Read More: फटी रह गई रिश्तेदारों की आंखे, कमरे में बिस्तर पर इस हाल में मिले पति-पत्नी

आपको बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों से 6000 खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं, जिसमें बिहार के भी 600 खिलाड़ी हैं। बिहार में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है। हमलोग चाहते हैं कि स्कूल एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राएं पढ़ने के साथ-साथ खेलें भी। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। बिहार में वर्ष 2012 से लेकर अब तक 235 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। अभी ग्रेड-3 में नौकरी दी जा रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक