मंत्री ने नीतीश की ‘आभार यात्रा’ से पहले अधिकारियों को कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया

मंत्री ने नीतीश की 'आभार यात्रा' से पहले अधिकारियों को कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया

मंत्री ने नीतीश की ‘आभार यात्रा’ से पहले अधिकारियों को कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया
Modified Date: January 10, 2026 / 06:56 pm IST
Published Date: January 10, 2026 6:56 pm IST

पटना, 10 जनवरी (भाषा) बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार सिंह ने शनिवार को अधिकारियों को राज्य में शुरू होने वाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘आभार यात्रा’ से पहले लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) की प्रत्येक योजना की समीक्षा करने का निर्देश दिया।

सिंह, बिहार ग्रामीण जिला जल आपूर्ति संचालन एवं रखरखाव नीति के प्रभावी कार्यान्वयन पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान अपने विभाग के अभियंताओं और अन्य अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

यह कार्यशाला पीएचईडी द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय जल एवं स्वच्छता संस्थान और यूनिसेफ के बिहार फील्ड कार्यालय के समन्वय से आयोजित की गई थी।

 ⁠

मंत्री ने कहा, ‘आपको जाकर हर एक योजना की दोबारा समीक्षा करनी होगी। हम नहीं चाहते कि ‘आभार यात्रा’ के दौरान हमारे विभाग के बारे में कोई शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचे।’

उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे मुख्यमंत्री के ‘हर घर नल’ और ‘हर घर शुद्ध जल’ की सुविधा उपलब्ध कराने के सपने को बिना किसी लापरवाही के पूरा करना सुनिश्चित करें।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में