Bihar News : प्रेमी-प्रेमिकाओं से परेशान हैं मंत्री तेज प्रताप यादव, इस काम के लिए जताया विरोध, जानें पूरा मामला

Minister Tej Pratap Yadav is troubled by lovers: बिहार सरकार के मंत्री एवं लालू यादव के बेटे तेज प्रताप इस समय काफी परेशान हैं

Bihar News : प्रेमी-प्रेमिकाओं से परेशान हैं मंत्री तेज प्रताप यादव, इस काम के लिए जताया विरोध, जानें पूरा मामला

Minister Tej Pratap Yadav is troubled by lovers

Modified Date: October 6, 2023 / 06:10 pm IST
Published Date: October 6, 2023 6:10 pm IST

Minister Tej Pratap Yadav is troubled by lovers : पटना। बिहार सरकार के मंत्री एवं लालू यादव के बेटे तेज प्रताप इस समय काफी परेशान हैं। लेकिन क्यों? ये परेशानी बिहार के विकास या फिर बीजेपी केंद्र सरकार की नहीं बल्कि प्रेम करने वालों की वजह से है। जी हां अब तेज प्रताप यादव को प्रेमी प्रेमिकाओं से भी नफरत होने लगी है। बता दें कि तेज प्रताप यादव को उन प्रेमी प्रेमिकाओं के जोड़ों से नफरत हो रही है जो पेड़ों में अपना नाम लिख देते हैं। जिसका विरोध उन्होंने किया गया है।

read more : Gold And Silver Latest Price: सस्ता हुआ सोना.. प्रमुख 10 शहरों में प्रति दस ग्राम पर कितनी हुई गिरावट, यहाँ जानिए

Minister Tej Pratap Yadav is troubled by lovers : दरअसल, राजधानी पटना में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप ने कहा कि कई पार्कों का जब हमने निरीक्षण किया तो वहां देखा कि लड़का-लड़की सब अपना नाम लिख देता है। ऐसा नहीं होना चाहिए। तेज प्रताप ने कहा कि एक ओर तो युवा पर्यावरण बचाओ, पेड़ लगाओ का नारा देते हैं, वहीं दूसरी ओर वही युवा अपनी गर्लफ्रेंड का नाम पेड़ों पर लिख देते हैं।

 ⁠

 

उन्होंने कहा कि ऐसा करके वों पेड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि कई ऐतिहासिक इमारतों की दीवारों पर भी ऐसे नाम लिखे देखे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब पेड़ खुद तो आपसे बोलेगा नहीं कि मेरे ऊपर कुछ ना लिखो। हमें खुद से ही जागरुक होना पड़ेगा। इस दौरान तेज प्रताप ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कम से कम एक पौधा वो अवश्य लगाएं।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years