Bhojpuri Song : मोनालिसा और आम्रपाली के साथ रोमांस करते नजर आए निरहुआ, चिपक-चिपक कर दिए ये सेक्सी सीन्स, एक बार जरूर देखें ये वीडियो
bhojpuri hot vedio: Video of Nirahua romancing with Monalisa and Amrapali, definitely watch once...
Bhojpuri Song : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में वैसे तो हर हालात पर एक से बेहतर एक गाने बने हैं, लेकिन जब बात पति-पत्नी और वो की आती है, तो भोजपुरी गानों का लेवल कुछ और ही हो जाता है। चुटीले अंदाज के गीतों से सजी इस म्यूजिक इंडस्ट्री ने दो प्यार करने वालों के बीच में तीसरे की एंट्री पर मदमस्त कर देने वाले गाने बनाए हैं। यह मजा तब तीगुना हो जाता है, जब आप पर्दे पर आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ इसमें एक तरफ मोनालिसा और दूसरी तरह आम्रपाली दुबे के साथ रोमांस कर रहे हैं। गाने में सिचुएशन ऐसा है कि वह दोनों के बीच बारी-बारी प्यार बांटने के लिए दौड़ भाग कर रहे हैं।
बॉलीवुड के अलावा आज दक्षिण और भोजपुरी सिनेता का जादू कई लोगों पर सवार है। शादी, पार्टियों में भोजपुरी के गाने धूम मचाते है। इतना ही नहीं भोजपुरी फिल्मों को भी कई राज्यों में काफी पसंद किया जाता है। निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, रवि किशन एवं अन्य अभिनेताओं ने भोजपुरी को एक अलग ही पहचान दी है। इनकी फिल्मों से लेकर गाने तक हिट है।

Facebook



