पटना, 12 जनवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के पुलिस बल की सराहना करते हुए सोमवार को कहा कि उन्हीं के कारण राज्य में “कानून का राज कायम है।”
कुमार ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन 2026 के उद्घाटन सत्र में कहा, “समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मैं यह अवश्य कहना चाहूंगा कि बिहार में कानून का राज कायम है।”
उन्होंने कहा, “मैं सभी पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा करता हूं कि वे ईमानदारी, सतर्कता और सख्ती के साथ कार्य करें, ताकि राज्य में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।”
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने निषेध एवं उत्पाद नियंत्रण ब्यूरो तथा एक अलग साइबर अपराध एवं सुरक्षा इकाई का भी उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, अपर मुख्य सचिव (गृह विभाग) अरविंद कुमार चौधरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने पुलिस मुख्यालय परिसर में स्थित ‘जीविका दीदी की रसोई’ का भी निरीक्षण किया।
भाषा कैलाश सिम्मी
सिम्मी